बीजेपी का झंडा तिरंगे से ऊपर फहराया, सोशल मीडिया पर मचा घमासान

आजाद हिंदुस्तान में शयद ये पहली बार है कि किसी राजनीतिक पार्टी का झंडा तिरंगे से ऊपर लगाया गया है। इसीलिए तिरंगे के सम्मान और अपमान से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के पार्टी कार्यालय पर देश के राष्ट्रीय ध्वज से ज्यादा ऊंचाई पर पार्टी का झंडा फहराने की तस्वीर शेयर की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इसके लिए बीजेपी की खिंचाई कर रहे हैं। सिद्धार्थ शंकर गौतम नामक पत्रकार ने फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर किया तो कुछ लोगों ने इसका बचाव करते हुए कहा कि बाद में बीजेपी का झंडा हटा लिया गया था और केवल तिरंगा फहराता रहा। कुछ लोगों ने यह तर्क भी दिया कि लो एंगल से फोटो लेने की वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post