लौकी की की खेती,
मल्टीप्लायर तकनीक के साथ
१) किसान भाई का नाम-सूर्यभान घुमरे ग्राम सांगवी तहसील सिन्नर जिला नासिक महाराष्ट्र.
२) मल्टीप्लायर विक्रेता तथा मार्गदर्शक-श्री राजेंद्र घुमरे सर.
३) लौकी की खेती में मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल किया.
४) लौकी की खेती में गर्मी के मौसम में उत्पादन नहीं मिलता, जहाँ का मौसम ठंडा होता है, सिर्फ वहां का माल मार्केट में आता है, इसलिए बाजार भाव तेज रहता है.
५) प्रकृति से प्राप्त किया गया उत्पाद है मल्टीप्लायर, मल्टीप्लायर तकनीक की खेती में बदलते मौसम का कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता.
६) इसलिए प्रचंड गर्मी में भी लौकी लग रही हैं.
अधिक जानकारी और एजेंसी या प्रोडक्ट प्राप्त करने के लिए संपर्क करें:- संजू त्रिपाठी,गोरखपुर,अपना पता सहित विवरण प्रेषित करे।हमारा wts app &Mo.8948811221 है ।
