बंकी में चोर कीमती मोबाइल और नकदी लेकर फरार,पुलिस जांच में जुटी।

 बाराबंकी 20 जुलाई। थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत मोहल्ला दक्षिण टोला बंकी मे विगत 16 जुलाई रविवार को रात्रि सवा 1 बजे के करीब अज्ञात चोर भुक्त भोगी जयप्रकाश उर्फ सोनू पुत्र परागीलाल के मकान के पीछे पड़ोसी के मकान की छत पर चढ़कर आंगन में लगी सीढ़ी से नीचे उतर कर कमरे में रखे कीमती चार एंड्रॉइड मोबाइल व कपड़ो की जेब में रखे लगभग 10 हजार रुपए निकाल कर चोरी करके मकान के पीछे के रास्ते से उतरकर फरार हो गए। अवगत कराना है कि घटना के समय मकान मालिक अपने परिवार में बच्चों के साथ कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे। रात्रि में सुबह लगभाग साढ़े 3 बजे जब भुक्त भोगी की नींद खुली तो देखा कि कमरो में सामान बिखरा पड़ा था तथा कमरे में रखे सभी चारों मोबाइल गायब थे। मकान मालिक ने छत पर जाकर देखा तो बैग, पर्स व कपडे छत पर बिखरे पड़े थे। काफ़ी खोज बीन करने व पड़ोसियो को चोरी की सूचना देने पर पडोसी बच्चू पांडे के सीसीटीवी कैमरे में छत पर चढ़कर उतरकर जाते समय चोर सीसी कैमरे मे कैद हो गए। भुक्त भोगी ने 17 जुलाई सोमवार को घर में हुई चोरी की सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय मौर्य को मय सीसीटीवी फुटेज के प्रमाण के साथ दिया, जिस पर घटना की तफ्तीस के लिए नगर कोतवाल ने बंकी पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र त्रिपाठी को निर्देश दिया। उक्त चोरी की घटना घटित हुए 5 दिन बीत रहे हैं, अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लग सकी है ,इतना ही नहीं, पुलिस केवल भुक्त भोगी की तहरीर पर ही जाँच करने की बात कर रही है। 5 दिन बीतने के बाद भी अभी तक ऊपरोक्त घटना की चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की है। उक्त घटना के बाद से भुक्तभोगी जय प्रकाश उर्फ सोनू का पूरा परिवार काफी दहशत में है। 'घटना का पर्दाफाश' न होने से किसी भी तरह की बड़ी 'घटना' होने की संभावना व्याप्त हो गई है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी व क्षेत्राधिकारी नगर से उपरोक्त चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है। घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की चोरी की रिपार्ट?

                              उमाकांत बाजपेई ,

              शासकीय मान्यता प्राप्त संवाददाता बाराबंकी


Post a Comment

Previous Post Next Post