जनपद अंबेडकरनगर यू पी में चार ऐसे महान व्यक्तित्व पैदा हुए जिनकी वजह इस पावन माटी का बड़ा ऊंचा स्थान है,शहजादपुर में डाक्टर राम मनोहर लोहिया जी, कटघर मूसा में सैयद मोदी,लोरपुर रियासत (ननिहाल) में जन्मे राजा सुहेलदेव जी ,तथा सुरहुरपुर के सभापति मिश्र के यहां ननिहाल में जन्मे अमर क्रांतिकारी मंगल पांडे का नाम विश्व प्रसिद्ध लोगों में लिखा जाता है मंगल पांडे के पिता का घर अकबरपुर फैजाबाद मार्ग पर पांडेपुर गांव था,मंगल पांडे द्वार भी गांव में प्रवेश से पूर्व लगा भी है जिसे यात्रा के दौरान देखा भी जा सकता है मंगल पांडे ऋषि दयानंद के कुछ दिन अज्ञात वास के हैं जिसमे सफेद घोड़ों पर चलने वाला संन्यासी आदि विषय आर्य समाज के विद्वान यदा कदा बोलते मिल भी जाते हैं मंगल पांडे को दयानंद सरस्वती ने मेरठ बैरक में देश रक्षा पर जो उपदेश दिया वह सर्व विदित है मंगल पांडे सुरूहूरपुर ननिहाल से अपने घर जाते अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर ही सेना में भर्ती हुए थे, जब इनके परिवार पर अंग्रेजों की भृकुटी टेढ़ी हुई तब जाके बलिया में पांडे परिवार बस गया,मंगल पांडे, ही नहीं झांसी की रानी को भी हरिद्वार के मेले में उपदेश किया और अपना साफा झांसी की रानी को दिया बोला ये तुम्हे प्रेरणा देगा, उसी दयानंद के अमर सिपाही मंगल पांडे थे, आज ज्यादातर लोग यही जानते हैं मंगल पांडे बलिया के थे जबकि अंग्रेजों से बचाव करने के लिए वह परिवार बलिया चला गया था, ये मिट्टी इसलिए बहुत नमनीय है।
आर्य हरीश कोसलपुरी जी,आर्यसमाज विचारक
