आर्गेनिक खेती यानी अधिक उत्पादन कम लागत।

 

     कोथिंबीर/धनिया की खेती,मल्टीप्लायर तकनीक के साथ.

१) किसान भाई का नाम-श्री बाबासाहेब जाधव ग्राम करंजी तहसील मानवत जिला परभणी महाराष्ट्र.

२) मार्गदर्शक तथा मल्टीप्लायर विक्रेता- श्री अमोल पाटील सर.

३) कोथिंबीर / धनिया की खेती में मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल किया.

४) यह वीडियो मई के पहले सप्ताह की है, इन दिनों बाजार में आने वाली कोथंबीर में कुछ प्रमाण में पीले पत्ते होते थे, इस खेत में एक भी पत्ता पीला नहीं है.

५) ग्रोथ और पत्तियों की संख्या ज्यादा होने के कारण गड्डी की संख्या ३० से ४० प्रतिशत ज्यादा मिलेगी, कलर ग्रीन होने के कारण भाव भी बढ़कर मिलेगा.

6) मल्टीप्लायर तकनीक हर फसल,सब्जी, खड़े पेड़ और हर प्रकार के फूलों के खेती के लिए उत्कृष्ट उत्पाद है ।

                        Multiplier Tech MH 

                             Soil Multiplier

अधिक जानकारी और एजेंसी या प्रोडक्ट प्राप्त करने के लिए संपर्क करें:- संजू त्रिपाठी,गोरखपुर,अपना पता सहित विवरण प्रेषित करे।हमारा wts app &Mo.8948811221 है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post