मल्टीप्लायर के इस्तेमाल से,
धान की फसल में कीट रोग समाप्त हो गए.
किसान भाई श्री खेलूराम साहू ग्राम तुमड़ी मोड़ तहसील डोंगरगाव जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ पिछले तीन सालों से धान की खेती में मल्टीप्लायर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनका कहना है की, मल्टीप्लायर तकनीक के इस्तेमाल के बाद फसल में किड रोग समस्या पूरी तरह से समाप्त हो गई.
किड रोग कंट्रोल पर खर्च होने वाले पुरे पैसों की बचत हो रही है. साथ में उत्पादन भी बढ़कर मिल रहा है.
मार्गदर्शक तथा विक्रेता-श्री अंजोर सिंह साहू सर.
नोट: मल्टीप्लायर तकनीक हर फसल,सब्जी, खड़े पेड़ और हर प्रकार के फूलों के खेती के लिए उत्कृष्ट उत्पाद है ।
Multiplier Tech MHअधिक जानकारी और एजेंसी या प्रोडक्ट प्राप्त करने के लिए संपर्क करें:- Prsak.o..,संजू त्रिपाठी,गोरखपुर,अपना पता सहित विवरण प्रेषित करे।हमारा wts app &Mo.8948811221 है ।
