भूमि पूजन का समारोह बड़े धूमधाम से किया गया।


    भूमि पूजन एवं धर्म ध्वज स्थापित करते हुए यजमान गण
 
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में दिनांक 16 दिसंबर से  22 दिसंबर तक, दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे  तक, चम्पा देवी पार्क, निकट पैडलेगंज जिला गोरखपुर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है ।  इसी श्रृंखला में दिनाक  9 दिसंबर  को सुबह 9  बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया।  भूमि पूजन का समारोह बड़े धूमधाम  से किया गया। भूमि पूजन का अनुष्ठान जगह से जुड़ी किसी भी नकारात्मकता को दूर करता है एवं पूजन से भूमि देवी की कॄपा भी बनी रहती है। शास्त्रानुशार भूमि पूजन में हनुमान जी का ध्वजा की पूजन भी होता है क्योंकि ऐसी मान्यता है पूरा यज्ञ भूमि की सुरक्षा हनुमान  जी करते है । ऐसा करने से यज्ञ में किसी प्रकार की बाधा नही आता है। यज्ञ का भूमि पूजन करने से बहुत सी दिव्य शक्तियां प्रकट होकर सूक्ष्म रूप में यज्ञ को सफल करती है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री महेश चौधरी, श्रीमति कृष्णा चौधरी ने विधिवत भूमि व ध्वजा का पूजन किया और काशी वासियों के सुख शांति के लिए कामना किया। श्री पुष्पदंत जैन जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना किया।कार्यक्रम में वेदों के मंत्रों से पूरा वायुमंडल गुंजायमान हुवा । कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री राजेश तुलस्यान रमेश चंद्र सिंह कल्याणी सिंह ,रवि प्रकाश त्रिपाठी, गोविंद शरण गुप्ता  बिद्या गुप्ता  महेंद्र सिंह, श्यामा तुलस्यान, ने पूजन अर्चन किया व विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post