हिंदी कविता, जुनू अवार्ड के लिए,
चयनित सरिता सिंह जी
गोरखपुर: विगत वर्षों की भांति इस बार भी विश्व मानव संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जुनू अवार्ड का आयोजन किया गया है लखनऊ में मानव दिवस के अवसर पर 1 जनवरी 2024 दिन सोमवार को "अंतर्राष्ट्रीय जुनु अवार्ड 2023" से 18 विभूतियों का नागरिक अभिनंदन होटल विश्वनाथ चारबाग होटल विश्वनाथ में किया जाएगा. समाज सेवा के लिए माननीय अध्यक्ष फाउंडेशन अम्मा कोलंबिया समाज सेवा के लिए माननीय अध्यक्ष नेशनल डी एक्शन और बुर्किना फासो पश्चिम अमेरिका समाज सेवा के लिए अध्यक्ष इंटरनेशनल सोसायटी फॉर ह्यूमन राइट्स कप शब्द एवं अध्यक्ष ब्रेथ कनाडा अध्यक्ष ग्रीन वर्ल्ड बांग्लादेश और अध्यक्ष एवं ब्राज़ील काउंसिल फॉर ह्यूमन राइट्स एंड रिलिजियस फ्रीडम बेल्जियम एग्रो बायो एनर्जी कैल्शिनो बोलबिया भारतवर्ष से योग और समाज सेवा के लिए जनपद लखीमपुर खीरी की मान्य अर्चना श्रीवास्तव, कल अभिनय के लिए मुंबई की श्रुति भट्टाचार्य क्रिएटिव समाज सेवा के लिए बिना आडवाणी तन्वी ग्रास रूट लेवल के लिए और हिंदी साहित्य के लिए श्री उमेश प्रकाश जी लखनऊ हिंदी भाषा उत्थान के लिए राकेश सक्सेना , हिंदी कविता के लिए गोरखपुर की सरिता सिंह , स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए रविंद्र दुधानी सोशल सर्विस के लिए रुचिता सुजय चौधरी समाज सेवा के लिए मनोरमा श्रीवास्तव एवं तमिलनाडु केरल गुजरात महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ से 210 मेघावी बच्चे चयन किए गए हैं इन विभूतियों के अलावा समाज सेवा, कला ,चिकित्सा पर्यटन शैक्षिक विकास को साधना मानकर अपने आप को सामाजिक सेवा के लिए सुपुर्द कर दिए लोगों का भी सम्मान होगा विश्व मानव दिवस पर स्वर्गीय प्रेमलता श्रीवास्तव एवं विश्व प्रसिद्ध इटालियन चित्रकार मूर्तिकार माइकल एंजेलो विको को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी मानव दिवस प्राणी एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए मनाया जाता है लखनऊ में इस दिवस पर प्रख्यात कवि श्रेया के अशोक कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन किया जाएगा अतिथि श्री नरेश शंकर श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की जाएगी.
डॉ सतीश चंद्र शुक्ल जी
