बैठक में उपस्थित पत्रकार बंधु
गोरखपुर। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन "आइसना" की मासिक बैठक चौधरी चरण सिंह नलकूप निरीक्षण भवन (डाक बंगला) रेलवे स्टेशन रोड गोरखपुर के मीटिंग हॉल में सम्पन्न हुआ।
बैठक में आर. एन. आई. के नए गाइड लाइन के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई, साथ ही होली मिलन का कार्यक्रम भी किया गया जिसमे सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था संस्था के संरक्षक डॉ0 मुमताज खान ने कहा कि इस समय देश में चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगा दी गई है ऐसे में हम सभी पत्रकार बंधुओं को अपने अखबार में कोई भी ऐसी खबर लगाने से हमे बचना चाहिए जिससे समाज में एवं चुनाव आयोग की नजर में नकारात्मक प्रभाव न पड़े ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सतीश कुमार पांडेय ने कहा कि हमारी संस्था पत्रकार हित के लिए सदैव कार्य करती रहती है जिसका परिणाम भी हम सभी को समय-समय पर देखने को मिलता है।
बैठक का संचालन करते हुए श्री संजय सिंह ने कहा कि किसी भी संस्था की रीढ़ उसके सदस्य होते हैं इसलिए हम सबको अपनी संख्या बल को और मजबूत करने की जरूरत है।
बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों के प्रकाशक, संपादक एवं उससे जुड़े सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने अपने सुझाव दिए।
बैठक में मुख्य रूप से डॉo मुमताज खान, श्री हरिशंकर श्रीवास्तव, श्री उमेश चंद्र मिश्र, श्री करुण गोरखपुरी, श्री प्रभात कुमार सिंह, डॉ0 जवाहरलाल निगम, डॉo सतीश चंद्र शुक्ल, श्री रामकृष्ण पट्टू , श्री सतीश कुमार पांडेय, श्री संजय सिंह, श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव, श्री रोहित कुमार शुक्ला, श्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, श्री धीरेंद्र कुमार गुप्ता, श्री रवि प्रकाश गुप्ता, श्री जगबीर गुप्ता, श्री अजय कुमार दुबे, श्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव, श्री कमलेश मणि त्रिपाठी, श्री आशुतोष कुमार, श्री महेश्वर शुक्ला, श्री आर के चौहान, श्री राम सिंह साहनी, श्री लाडले सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
