मतदाता जागरुकता हेतू कठपुतली शो प्रस्तुत किया गया.

 
बाराबंकी। रामनगर तहसील  में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं  निर्वाचक सहभागिता  स्वीप कार्यक्रम के तहत  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा 10 अप्रैल 2024 को विकास  खंड  रामनगर में रामनगर चौराहे पर मतदाता जागरुकता हेतू कठपुतली शो प्रस्तुत किया गया. जिसके  माध्यम से युवा वर्ग को एवं सभी मतदाताओं को 20 मई  को  वोट करने के लिए प्रेरित किया गया। तथा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गईl मंगल दल नहरवल के अध्यक्ष कपिल, मनीष,रवि, पंकज, श्लोक शर्मा, सूरज, शिवकेश, अंकुल यादव, लव कुश शर्मा, बलबीर तथा पी आर डी जवान मौजूद रहे। कार्य क्रम में बी ओ पी वी डी रामनगर देवा हरख अपूर्वा कोचर, साक्षी सिंह, समृद्धि यादव उपस्थित रहे l

                    उमाकांत बाजपेई जी

       शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार बाराबंकी 

Post a Comment

Previous Post Next Post