पौधों का वितरण कर मनाया जन्मदिन - धर्मेन्द्र योगी

 

            पौध रोपण कर जन्म दिन मनाया

विभिन्न पार्कों में निशुल्क सेवा दे रहे धर्मेंद्र योगी का मनाया गया जन्मदिन विक्रम संवत 2018 चैत्र शुक्ल पक्ष नवरात्र के प्रथम दिन ओम फिटनेस योग संस्थान के योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी के साधकों द्वारा जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। योगाचार्य धर्मेंद्र अपनें जन्मदिन पर "श्वांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम" का जयकार लगाते हुए योग क्लास में उपस्थित साधकों को दो दो पौधें देकर सम्मानित किए और बताए कि योग एक ऐसा माध्यम है जो तन को स्वास्थ्य देते हुए मन को भी स्वास्थ्य देता है योग में वो अद्भुत शक्ती है जिससे जुड़ने मात्र से कल्याण हो जाता है । आज गर्व है कि गोरखपुर जिले में अपना निजी आश्रम न होने के बाद भी गोरखपुर के विभिन्न पार्को  महंत दिग्विजय नाथ पार्क नौका विहार , मुंशी प्रेमचंद पार्क बेतियाहाता , लक्ष्मी पार्क नगर निगम,  पं वल्लभ पंत पार्क , विंध्यवासिनी पार्क मोहद्दीपुर , अंबेडकर पार्क तारामंडल में प्रतिदिन योग कक्षाएं निशुल्क देकर दो सौ से अधिक लोगों को प्रतिदिन स्वास्थ्य सन्देश दे रहे और उनकी दवाओं के डोज को कम कराकर बीमारियों को ठिक कर रहे। वो सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें एक ऐसा स्थान दिया जाए जहा हजारों लोग प्रतिदिन जुडकर निशुल्क लाभ ले। इस सिलसिले में एक बार मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ जी से जनता दरबार में जाकर अपनी अर्जी लगाई लेकिन अभी तक सरकार का इधर नजर नही पड़ी। लेकिन अभी भी पूरा प्रयास कर रहे धर्मेंद्र योगी कि उन्हें सरकार के माध्यम से कुछ सहयोग मिले जिससे जनता का भला हो।जन्मदिन पर विंधवासनी पार्क के राजकीय उधान इंचार्ज विजय प्रकाश शुक्ला जी द्वारा कुल 51 पौधे का सहयोग प्राप्त हुआ जो धर्मेन्द्र योगी जी द्वारा सभी साधकों को देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर आलोक गुप्ता, मुकेश साहनी, सोनू मौर्या, शोभा पाण्डे, रतना यादव, तरुणा चेतनानी, श्वेता साहनी, पूनम गुप्ता, मंजु कुशवाहा, इला त्रिपाठी, निर्मला सिंह, पुलिस मित्र शिवांबूज, अपना ब्लड बैंक के अरविंद जी, सुमन, पूजा, अनुपमा पाण्डेय इत्यादि सैकड़ों से अधिक लोग उपस्तिथ होकर जन्मदिन को धूम धाम से मनाते हुए बधाई व आर्शीवाद दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post