गोरखपुर, ओम फिटनेस योग संस्थान के बैनर तले किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन महिलाओं ने बढ़ चढ़ लिया हिस्सा, बोली रक्तदान के बाद शरीर को ताजापान और हल्कापान महसूस हो रहा।
योगाचार्य धर्मेंद्र योगी के नेतृत्व में किया गया विध्यवासनी पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमे कई लोगो ने चढ़ कर हिस्सा लिया। गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक के डायरेक्टर अरविंद यादव ने बताया की रकदान से समाज में रक्त की कमियों को पूरा किया जाता है आज लगभग पंद्रह लोगो ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में आए मुख्य अतिथि बीजेपी वरिष्ठ नेता भानु प्रकाश मिश्रा ने कहा पहले कई लोगो से कहने पर कुछ ही लोग रक्तदान करते थे लेकिन आज जिस तरह से देश की सम्मानित महिलाओं ने इस रक्तदान में भाग लिया यह दर्शाता है की देश की नारीशक्ति का विस्तार तेज गति से हो रहा। ओम फिटनेस योग संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक योगाचार्य धर्मेंद्र योगी रक्तदान करने के बाद कहा रक्तदान से कई प्रकार के बीमारियों से बचाव होता है एक व्यक्ति के रक्तदान से चार लोगो की जिंदगी बचाई जा सकती है और रक्तदान से हार्ट अटैक, कैंसर, जैसी कई बड़ी समस्याओं से निजात मिलती है। जिस तरह से गाड़ी की सर्विसिंग के बाद गाड़ी नई हो जाती है उसी तरह से रक्तदान के बाद शरीर नई ऊर्जा के साथ नई हो जाती है
रक्तदान शिविर में आलोक गुप्ता, कृषिका गुप्ता, धर्मेंद्र योगी , सुमन, लूसी मौर्य, भास्कर, पूनम यादव, दुर्गा प्रसाद प्रजापति, पूनम, श्रेया सिंह, अर्चना सिंह, सीमा स्याल, लीना शुक्ला, अनीता कुशवाहा, शतुर्धन मौर्य, कुसाग्रह सयाल, कंचन शाही, आदि ने रक्तदान किया। इस मौके पर दुर्गेश बजाज , राहुल शाह, अंशुमान शुक्ला , जितेंद्र प्रजापति छात्र नेता, दुर्गेश त्रिपाठी, व्यास चौरसिया , शोभा पांडे, सोनू मौर्य, प्रियंका सिंह, अनीता वर्मा, रागनी सिंह, स्वेता साहनी, रतना यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।
