गरबा महोत्सव हुआ सफल ।
गोरक्ष की भूमि पर,
महिलाएं हो रही शसक्त - योगी धर्मेश्वर गोरखपुर शहर में पहली बार ओम फिटनेस योग संस्थान के तत्व धाम में निशुल्क डांडिया गरबा महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के अधिकतम नारी शक्तियों ने भाग लिया और पूरे हर्षोल्लास के साथ डांडिया गरबा महोत्सव को मिलकर मनाया। संस्था के योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति जी ने सभी आए हुए आगंतुकों को संबोधित करते हुए नारी शक्तियों की हौसला को बढ़ाने का कार्य किया और एक अच्छा संदेश भी दिए की पहली बार गोरखपुर में जिस प्रकार से डांडिया महोत्सव रखा गया उसमें 400 से अधिक लोगों ने अपने रुचि जताई और पूरे आनंद के साथ डांडिया महोत्सव का लाभ लिया और अंत में दुर्गा और महिषासुर की झांकी भी निकाली गई जिसे देखकर के सभी प्रभावित हुए ।
कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि जिस प्रकार से हम बाहर के देवी देवताओं को पूजन कर रहे हैं उसके साथ यदि हम अपने अंदर की देवियों को , अपने घरों की बहु व बेटियों को पूजन करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से महिलाओं को प्रति जो शोषण हो रहा है, जो अत्याचार हो रही है वह रुक जाएंगे और हर घरों में ऐसे ही नौ देवियों की तरह देवियों का जन्म होगा और भारत फिर से एक महान देश कहलाएगा जहां नारी शक्तियों का सम्मान होगा। कार्यक्रम में प्रशासन व विकाश प्राधिकरण का विशेष समर्थन रहा। डांडिया महोत्सव में अच्छा प्रस्तुति करने वाले बीस साधकों को उपहार देकर के सम्मानित किया गया।अतः कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी रिचा वैदिक, सरिता प्रसाद, तरुणा चेतनानी, श्वेता साहनी , राजकुमारी रत्ना यादव , रंजना गौड़, शशि बाला, लुसी मौर्या, प्रेम चौरसिया , सपना गुप्ता , प्रीति , सोनी , राधेश्याम, परशुराम निषाद , डॉ भुआल , शत्रुघ्न , अनिरुद्ध शर्मा , रमेंद्र त्रिपाठी , आशा जी, संतोष जी, रामनरेश जी, राजकुमारी , अर्चना सिंह, बीना पांडे , श्वेता , अनीता, सरिता, पुनीता, आरती, नीलम इत्यादि उपस्थित रहें

