महात्मा गांधी पी.जी. कॉलेज, गोरखपुर में साहित्य महोत्सव का आयोजन।

 

                मंचासीन अतिथि गण को,
         सम्मानित करते हुए डॉ ए पी गुप्ता जी

भागीरथी सांस्कृतिक मंच, गोरखपुर एवं गृह विज्ञान विभाग, एम.जी .पी.जी. कॉलेज गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साहित्य महोत्सव 24 का आयोजन महात्मा गांधी पी.जी. कॉलेज, गोरखपुर में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार सिंह जी ने एवं मुख्य अतिथि के रूप में जी.पी. ऐसोसिएशन की सचिव एव वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अनिल सिंह, प्राचार्य, महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर रहे।

कार्यक्रम का विधिवत  पंडित निरंकार शुक्ला के स्वस्ति वाचन,शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना अतिथियों के स्वागत गीत से हुआ। अतिथियों का स्वागत भाषण संस्था के प्रबंध निदेशक डा.ए.पी.गुप्ता ने दिया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर रामदेव शुक्ल जी को भागीरथी सम्मान दिया गया। इसी क्रम में बावला सम्मान से वरिष्ठ गीतकार सुभाष यादव जी,रांगेय राघव सम्मान से श्री रमेश राय जी मऊ, देवर्षि नारद सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार धीरज श्रीवास्तव, भरतमुनि नाट्य सम्मान से वरिष्ठ रंगकर्मी श्री दीप शर्मा जी, सहित करीब 16 विशिष्ट मनीषियों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर रामदेव शुक्ल जी ने कहा भागीरथी सांस्कृतिक मंच का यह अभिनव प्रयास की मैं प्रशंसा करता हूं,जो अपने सीमित संसाधनों के बावजूद इन साहित्यकारों का उत्साह वर्धन करते रहते हैं।

उद्घाटन सत्र के बाद तत्काल चंद्र शर्मा गुलेरी की कहानी उसने कहा था और प्रेमचंद की प्रथम कहानी दुनिया का सबसे अनमोल रतन का पाठ एवं पर चर्चा की गई कहानियों का पाठ किया वरिष्ठ फिल्मकार प्रदीप एवं वरिष्ठ आकाशवाणी उदघोषिका श्रीमती नूतन मिश्रा जी व चर्चा में भाग लिया डॉक्टर अभिषेक शुक्ला निश्चल जी । फिल्मकार प्रदीप सुविज्ञ ने उसने कहा था कहानी पर चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया को सिर्फ प्रेम ही बचा सकती है।

उसके बाद गृह विज्ञान, महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

तदुपरांत 'नशे की गिरफ्त में युवा ' पर चर्चा में भाग लिया डा . गरिमा सिंह, मनोविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर रही उनसे वार्ता किया डा.सरिता सिंह ने।

चतुर्थ सत्र के विषय 'क्या पत्रकारिता राजनीति की तरफ उन्मुख हो रही है ' में संवाद किया प्रसिद्ध पत्रकार प्रदीप सुविज्ञ ने और चर्चा में भाग लिया दैनिक जागरण के पूर्व संपादक सुजीत पाण्डेय और डा.महेंद्र सिंह , राजनीति विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर , गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि रहे डा.मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर, नगर निगम, गोरखपुर एवं अध्यक्षता किया वरिष्ठ शायर अरुण ब्रम्हचारी जी तथा विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व सहायक आयुक्त स्टाम्प, बलरामपुर के श्री अरविन्द शर्मा जी।

युवा कवि सम्मेलन में जिन कवियों ने प्रतिभाग किया, आनंद त्रिपाठी सलीम मजहर,कौशल पाण्डेय नादान,सत्यम पाण्डेय देव व सुश्री कनक त्रिपाठी, पल्लवी शर्मा,कनक मिश्रा ने। युवा कवि सम्मेलन की अध्यक्षता किया मृत्युंजय नवल व संचालन किया अजय कुमार जी ने।

कार्यक्रम में संस्था के प्रबंध निदेशक डा.ए.पी. गुप्त, सचिव बृजेश राय संयुक्त सचिव कुंदन वर्मा पूरब व पूरे कार्यक्रम की धुरी रहे सदस्य भाई संजय सिंह जी उपस्थित रहे।

सभी आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया संस्था प्रबंधक डा.सत्य नारायण पथिक ने ।

Post a Comment

Previous Post Next Post