शतकवीर से नवाजे जाएंगे सौ वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक और पत्रकार देश की प्रिन्ट मीडिया,
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया और कॉपी पेस्ट मीडिया के पत्रकारों के तेजी से उभरते हुए शक्तिशाली संयुक्त मंच 'भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ' के पांचवे स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी आयु के 100 वर्ष पूर्ण कर चुके पत्रकारों एवम वरिष्ठ नागरिकों को शतकवीर सम्मान से नवाजा जाएगा। उक्त आशय की सूचना देते हुए संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष डा0 सतीश चन्द्र शुक्ला एवम गोरखपुर मण्डल प्रभारी केसी चौधरी ने बताया कि आयोजन में सभी सदस्यों एवम पदाधिकारियों को नए सत्र के परिचय पत्र भी दिए जाएंगे।
पदाधिकारी द्वय ने बताया कि इस अवसर पर संगठन के संस्थापक एवम राष्ट्रीय संयोजक स्वर्ण पदक प्राप्त सरदार दिलावर सिंह जी के अलावे संगठन के अनेक प्रान्तीय, केन्द्रीय व मण्डलीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इसका आयोजन 28 मार्च को दिन के 12 बजे से गोरखपुर के क्लेट्रेट सभागार में होगा। उन्होंने इसमें सभी से अधिक से अधिक संख्या में पत्रकारों से भाग लेने की अपील की है।
