*पी.आर.डी. जवानों के स्थान पर अनुकम्पा के आधार पर चयनित आश्रितों के 45 दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षणोपरान्त दीक्षांत समारोह*

 

                  स्मृति चिन्ह भेट देते हुए

              कार्यक्रम की अन्य झलकियां

युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा प्रान्तीय रक्षक दल के मृतक/ स्थायी रूप से अंपग पी.आर.डी. जवानों के स्थान पर अनुकम्पा के आधार पर चयनित आश्रितों के 45 दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया । जिसके क्रम में प्रशिक्षण उपरान्त आज दिनाँक 20 मार्च, 2025 को पी.आर.डी. केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्री भवन, सरोजनी नगर, लखनऊ के परेड ग्राउंड में दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया ।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री चैत्रा वी., महानिदेशक, युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा सर्वप्रथम दीक्षांत परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि महोदया द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। अग्रिम कार्यवाही में परेड कमाण्डर श्री अमित  यादव जनपद प्रतापगढ़ द्वारा मुख्य अतिथि महोदया से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त परेड का संचालन किया गया । परेड उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी वितरित किये गये। इस अवसर पर महोदया द्वारा प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि आत्मविश्वास ही आपका सबसे शस्त्र है, सभी प्रशिक्षुओं को अनुशासित व संगठित रहकर निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया ।

उक्त 45 दिवसीय प्रांरभिक प्रशिक्षण दिनाँक 01.02.2025 से 19.03.2025 में आयोजित किये गये शिविर में प्रदेश के 23 जनपदों से चयनित हुए कुल 74 आश्रितों जिनमें 13 महिलायें व 61 पुरूषों नें  सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया । 

इस 45 दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण में बाह्य प्रशिक्षण में कुल 315 कक्षाएं एवं अंतः कक्ष प्रशिक्षण में कुल 135 कक्षाएं संचालित की गई है। इसके साथ ही पुलिस विभाग से अंतः एवं बाह्य कक्ष प्रशिक्षण में शास्त्र कवायद, ड्रिल अभ्यास एवं राज्य आपदा मोचन बाल एसडीआरएफ से आपदा प्रबंधन संबंधी कक्ष व्यवहार एवं कौशल से संबंधित कक्षाएं संचालित की गई। इस अवधि में प्रशिक्षुओं को शारीरिक संवर्धन एवं मानसिक रूप से दृढ़ता तथा व्यवहार एवं कौशल में प्रवीन बनने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

यह प्रशिक्षण श्री अजातशत्रु शाही उप-निदेशक/ कमाण्डेन्ट सी.टी.आई. के कुशल निर्देशन में संचालित किया गया । इस  प्रशिक्षण शिविर में कुल 13 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया -

श्री अखिलेश सिंह चौहान (एड्ज्युटेन्ट), श्री मनजीत (कैम्प मेजर), श्री सौरभ यादव, श्री अनमोल सिंह, श्री श्वेतांक मिश्रा, सुश्री नम्रता श्रीवास्तव (आई.टी.आई.)

श्री हिमांशु राव (अन्तः कक्ष प्रशिक्षक), श्री यशस्वी रत्न मिश्र, श्री सत्य प्रकाश, मो. मोनिस हाशमी (अन्तः कक्ष प्रशिक्षक), सुश्री शिप्रा सिंह (जी.डी. लेखन), सुश्री प्रतिभा (आवास प्रभारी)

*परिणामः*

अंतःकक्ष प्रथम स्थान - अवनीश कुमार यादव, जनपद बस्ती,

बाह्रय कक्ष प्रथम स्थान - मो. फरीद, जनपद मुजफ्फरनगर, 

सर्वांग सर्वोत्तम- महेन्द्र कुमार, जनपद महोबा

           श्री उमाकांत बाजपेई, 

     शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार 


Post a Comment

Previous Post Next Post