अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई लखनऊ द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर के जन्मदिवस को समरसता दिवस के रूप में आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को उच्च न्यायालय परिसर में माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति ए आर मसूदी की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्पार्चन , दीप प्रज्वलन एवं वन्देमातरम् से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्त उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय एवं संचालन महामंत्री डॉ अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने किया। विषय प्रवेश प्रान्त महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने किया। इकाई अध्यक्ष दिवाकर सिंह कौशिक ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने डॉ अम्बेडकर जी को याद करते हुए शिक्षा के द्वारा सामाजिक बदलाव पर अपने- अपने विचार व्यक्त किये एवं संविधान के 75 वर्ष बाद भी डां अम्बेडकर के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति ए आर मसूदी ने अधिवक्ताओं को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा सामाजिक बदलाव में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है, समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है और न परिस्थितियां सामान्य होती हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एच जी एस परिहार,प्रान्त कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द्र राय, प्रान्त कार्यकारिणी डां पूजा सिंह, अजय कुमार त्रिपाठी,प्रशान्त सिंह अटल सीएससी, अमर नाथ मिश्र , अमित कुमार राय,विनोद शुक्ला, राम आसरे वर्मा, आलोक सरन, प्रीति कश्यप चौधरी,अश़्वनी कुमार सिंह,शिवान्सु गोस्वामी,रुपेश कसौधन, कु. रुचि गुप्ता, कुमारी आकांक्षा शाह,प्रमिला सिंह, तनु भारती, मीरा त्रिपाठी, अनीता तिवारी,अभिनव मणि त्रिपाठी, अभियुद्व्य प्रताप सिंह , दिव्यांशु त्रिपाठी , अमित दीक्षित, आदित्य सिंह,अशोक यादव , दिनेश चन्द्र त्रिपाठी,वैभव पाण्डेय,सुरेश चन्द्र पाण्डेय, आलोक मिश्रा तथा महामंत्री जिला इकाई लखनऊ अवनीश कुमार राय,उपस्थित रहे ।
श्री उमाकांत बाजपेई जी
