अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष ।

     गोरखपुर में योग के क्षेत्र में अपनी अलग      पहचान बना रहें : योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति 

            कार्यक्रम की अन्य झलकियां

गोरखपुर, मंडल के सभी जिलों में अब तक करीब 8000 से अधिक योग क्लास लगा चुके हैं योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति कुशीनगर जिलें के फाजिलनगर विकासखंड के गांव कुचिया मठिया निवासी धर्मेंद्र प्रजापति योग के क्षेत्र में अपने जिले के साथ-साथ पूरे गोरखपुर मंडल का नाम रोशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं गोरखपुर मंडल के अलावा पूर्वांचल के अन्य जिलों जैसे मऊ, गाजीपुर, बलिया, भदोही, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अयोध्या के अलावा दूसरे राज्यों जैसे हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड आदि राज्यों में भी पतंजलि युवा भारत व ओम फिटनेस योग संस्थान के माध्यम से योग क्लास लगा चुके है। गौरवतलब है कि विगत पांच सालों से योग के माध्यम से योगआचार्य धर्मेंद्र प्रजापति ने अब तक करीब लाखों लोगों को योग सिखाने के साथ उनके कई प्रकार के बीमारियों को दूर करने का अपना अहम योगदान दे चुके हैं। योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति के पिता रामजतन प्रजापति पेशे से हलवाई है और धर्मेंद्र वाणिज्य से एम.काम ,बीएड और योग से डिप्लोमा पोस्ट ग्रेजुएट के साथ नेचुरोपैथी करके सीमित संसाधनों में समाज की बेहतरीन के लिए बीते वर्ष 2018 से जुटे हुए हैं। और अब तक करीब 200 से अधिक शिविर व 150 से अधिक विद्यालय में कुल 8000 से अधिक निःशुल्क योग क्लास लगा चुके हैं। योग आचार्य धर्मेंद्र प्रजापति ने बताया कि वर्तमान में वह ओम फिटनेस योग संस्थान वह सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से अपनी सेवाए दे रहे हैं उन्होंने बताया कि वह इस समय गोरखपुर के नौका विहार, तारामंडल, बेतियाहाता, पंत पार्क, सहारा स्टेट, व्ही पार्क, लाल्डिग्गी, नगर निगम आदि जगहों पर हर रोज सुबह शाम निःशुल्क योग क्लास के माध्यम से अपने साधकों के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से बहुत सारी बीमारियों का इलाज संभव है इतना ही नहीं उनका मूल उद्देश्य गुरु कृपा से गोरखपुर मंडल नगरी को हरिद्वार नगरी जैसे बनाने व रोगों से मुक्त करने का है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर योग करना चाहता है तो उनके संस्थान के नियम से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकता है। बता दें कि योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति योग के साथ-साथ प्रत्येक धार्मिक कार्यक्रम को अपने कक्षाओं में संचालित करते हैं इसके साथ समय-समय पर रक्तदान शिविर स्वच्छता अभियान गरीब बेटियों की शादी में सहयोग का मदद आयुर्वेद कैंप आदि के माध्यम से सेवा कार्य समय-समय पर करते रहते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post