छात्रों को विचार देते हुए योगगुरु कार्यक्रम की अन्य झलकियां
कुशीनगर ,सावन के पुण्य अवसर पर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज एवं जूनियर हाई स्कूल, सखवनिया में एक विशेष योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 2500 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर योग के महत्व को आत्मसात किया। इस विशेष योग सत्र का संचालन योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओम फिटनेस योग संस्थान, गोरखपुर द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को ध्यान और योग के माध्यम से एकाग्रता, मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य का रहस्य बताया। साथ ही समझाया कि "शिक्षा के साथ यदि स्वास्थ्य को जोड़ा जाए तो बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।"
ध्यान सत्र में बच्चों को मंत्रमुग्ध करते हुए योगाचार्य जी ने बताया कि किस प्रकार से ध्यान से मन की चंचलता को नियंत्रित किया जा सकता है और सफल जीवन की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता बलराम यादव जी और भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी श्री आकाश जायसवाल जी ने सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अमर बहादुर जी, रमेश गौड़ जी, शाकिर अली, प्रमोद जी, संजीव गौड़, राजेश जी आदि शिक्षकगण सहित समस्त अध्यापकों ने योग की सराहना करते हुए इसे नियमित जीवनशैली में अपनाने का संकल्प दिलाया।