कार्यक्रम की अन्य झलकियां
लखनऊ। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सुहास एल० वाई०,सचिव, युवा कल्याण एवं खेल, उत्तर प्रदेश शासन पी०आर०डी० जवानों के रैतिक परेड का निरीक्षण करने के उपरांत मान-प्रणाम स्वीकार किया गया। अशोक कुमार कनौजिया, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
आज 11 दिसम्बर को पी०आर०डी० जवानों के रैतिक परेड के दौरान प्रदेश की कुल 11 प्लाटूनों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। परेड के दौरान लखनऊ जोन, बरेली जोन,कानपुर जोन,गोरखपुर जोन, वाराणसी जोन, प्रयागराज जोन एवं मेरठ जोन की प्लाटूनों ने प्रतिभाग किया। पी०आर०डी० की 02 महिला प्लाटून एवं मुख्यालय की 01 आपदा राहत प्लाटून द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। रैतिक परेड में प्लाटूनों के प्रदर्शन एवं टर्नआउट के आधार पर होमगार्ड्स विभाग एवं कारागार विभाग के निर्णायकों द्वारा प्रदान किए गए अंक के आधार पर परिणाम निम्नवत रहा:-
प्लाटून कमाण्डर का नाम
1. महिला प्लाटून-1 — 35 अंक — प्रथम — सुश्री संध्या शुक्ला(प्लाटून कमांडर)
2. मेरठ— 32 अंक — द्वितीय — सुश्री रानू धारीवाल (प्लाटून कमांडर)
3. वाराणसी — 29 अंक — तृतीय — आशुतोष गौतम(प्लाटून कमांडर)
रैतिक परेड के दौरान बरेली जोन के प्लाटून कमांडर फहद अली खान, कानपुर जोन के प्लाटून कमांडर धीरेंद्र कुमार लखनऊ जोन के प्लाटून कमांडर भूपेश पांडेय, वाराणसी जोन के प्लाटून कमांडर आशुतोष गौतम, प्रयागराज जोन के प्लाटून कमांडर प्रवीन चंद्रा आपदा एवं राहत प्लाटून के कमांडर आदित्य पटेल तथा महिला प्लाटून-1 की प्लाटून कमांडर सुश्री संध्या शुक्ला तथा महिला प्लाटून -2 प्लाटून कमांडर सुश्री आरती देवी के नेतृत्व में पी आर डी जवानों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।
पी०आर०डी० ब्रास बैंड द्वारा देशभक्ति की विभिन्न धुनों पर शानदार प्रदर्शन कर मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
रैतिक परेड का संचालन परेड कमाण्डर अनमोल सिंह, सीतापुर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें उनका सहयोग परेड कमाण्डर द्वितीय, सुश्री नम्रता श्रीवास्तव, उन्नाव एवं परेड कमाण्डर तृतीय राघवेंद्र सिंह, कानपुर नगर द्वारा किया गया।
इस समारोह के दौरान सचिव/महानिदेशक द्वारा महाकुम्भ-2025 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 34 पी०आर०डी० स्वयंसेवकों को प्रशंसा चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया — जिसमें रमाशंकर, ननिल कुमार, धीरज कुमार, सुनील कुमार कौशल, नीरज, दिनेश कुमार यादव आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं।
स्थापना दिवस समारोह के अन्तर्गत ही मोहनलालगंज विभागीय स्टेडियम में पी०आर०डी० स्वयंसेवकों की रस्साकसी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग में गोरखपुर जोन प्रथम एवं लखनऊ जोन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में पी०आर०डी० जवानों द्वारा थाना, यातायात एवं अन्य शासकीय विभागों तथा अर्द्धशासकीय संस्थानों में की जा रही ड्यूटी की सराहना की गई। विभिन्न शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विभागों एवं संस्थानों द्वारा पी०आर०डी० जवानों के सराहनीय कार्यों से प्रभावित होकर उनकी ड्यूटी की मांग लगातार की जा रही है। इस प्रकार वर्तमान में प्रान्तीय रक्षक दल प्रदेश के शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी कर्मठता एवं समर्पण के साथ किया जा रहा है।पी०आर०डी० जवानों के निरन्तर उन्नत प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्लाटूनों के प्लाटून कमांडर्स को ट्राफी प्रदान की गयी
विजेता प्लाटूनों के पी०आर०डी० जवानों को उप निदेशक अजातशत्रु शाही द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया तथा पी०आर०डी० ब्रास बैंड के सराहनीय प्रदर्शन हेतु रु 5000/- का नकद पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक आदित्य कुमार, संजय कुमार सिंह, श्रीमती मेघना सोनकर, संदीप कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा होमगार्डस् विभाग एवं कारागार विभाग के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
उमाकांत बाजपेई,
शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार

