ऊं फिटनेस संस्थान स्थापना दिवस महोत्सव दिनांक 28/12/2025 को मनाया जाएगा उक्त अवसर पर**#मुख्य अतिथि* के रूप में गोरखपुर की *महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव जी,*दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से *स्वामी अर्जुनानंद जी,* एवं राजकीय उद्यान विभाग के *अधीक्षक श्री पारसनाथ जी* का गरिमामयी आगमन सुनिश्चित हो रहा है।साथ ही *#विशिष्ट अतिथि* के रूप में राजकीय उद्यान विभाग के प्रभारी *श्री विजय प्रकाश शुक्ला जी,*होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ *डॉ. रूप कुमार बनर्जी जी,*जय अम्बे ज्वेलर्स के *श्री रितेश जी,*आर.एन. शेयर के *श्री सुनील मोहन गुप्ता जी,*एवं वैद्य *श्री सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी जी* कीउपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।
अतः सभी साधकगण, योगप्रेमी एवं सहयोगीगण से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर स्थापना दिवस महोत्सव को भव्य एवं सफल बनाएँ।
आयोजक ॐ फिटनेस संस्थान
गोरखपुर।
