यीशु!मरियम के नंदन,
शत बार तेरा अभिनंदन।
जन्मदिन आज तुम्हारा,
मंगलमय करता सारा ।
बेथलहम आलोकित था,
जब बन तारा चमका था।
प्रेम -शांति के देवदूत,
मानव निष्पाप हेतूद्भूत।
कदाचार में जनरत है,
'मीत' प्रतीक्षा तेरीहै।
डॉ.हनुमान प्रसाद चौबे
गोरखपुर
Our website uses cookies to improve your experience. Learn more
Ok