ओम फिटनेस योग संस्थान का आठवाँ स्थापना दिवस महोत्सव भव्य रूप से संपन्न

 200 से अधिक गोरखपुर गौरव सम्मान भेंट - योगी धर्मेश्वर 
                      कार्यक्रम की भव्य झलकियां 
ओम फिटनेस योग संस्थान सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट के आठवें स्थापना दिवस महोत्सव का शुभारंभ दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी अर्जुनानंद जी, योगी धर्मेश्वर के माता पिता, श्रीकांत मिश्रा, चारु चौधरी, रीना तिवारी, आशुतोष मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, सौरभ पांडेय, वैद्य सुरेंद्रप्रसाद त्रिपाठी व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही कार्यक्रम आध्यात्मिक ऊर्जा, सेवा और समाजकल्याण के संकल्प के साथ आगे बढ़ा। इस अवसर पर मंचासीन एवं पधारे सभी सम्मानित अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया, जिससे आयोजन को आध्यात्मिक गरिमा प्राप्त हुई। महोत्सव के मुख्य आकर्षण के रूप में समाज में निरंतर सकारात्मक योगदान देने वाले मीडिया बंधुओं, रक्तवीरों, समाजसेवियों, स्वच्छता प्रहरियों, शिक्षा सेवार्थियों तथा फिटनेस योग योद्धाओं को 200 से अधिक सम्मान प्रदान किए गए। यह सम्मान उनके निःस्वार्थ सेवा कार्य, जनकल्याण के प्रति समर्पण एवं समाज में जागरूकता फैलाने के लिए दिए गए।

आयोजक योगी धर्मेश्वर जी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान वर्ष 2018 से निःशुल्क सेवा कार्यों के माध्यम से योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में सतत कार्य कर रहा है। यह महोत्सव सेवा भाव को और सशक्त करने का एक प्रेरक प्रयास है।

कार्यक्रम का संचालन जिला महिला निरीक्षक प्रभारी श्वेता साहनी जी व डॉ जितेंद्र प्रजापति जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला प्रभारी तरुणा चेतनानी, लुसी मौर्या, गीता जायसवाल, संतोष श्रीवास्तव, अदिति राव, मंचन, विजयलक्ष्मी, रंजना व अन्य योग साधकों द्वारा सांस्कृतिक व योग प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन एवं सामाजिक समरसता के संदेश के साथ किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या 300से अधिक साधक, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे, जिससे महोत्सव अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जय अम्बे ज्वैलर्स रितेश जी, आर एन शेयर सुनील मोहन गुप्ता जी, राजकीय उद्यान विभाग मोहद्दीपुर अधिक्षक श्री पारसनाथ जी, दिव्या ज्योति जागृती संस्थान के प्रमुभ योगदान से सफल रहा।

इस अवसर पर शोभा पांडे, मुकेश साहनी, रंजना गौड़, नित्यानंद शर्मा, सुमित कुमार, ध्यान अंजन, प्रदीप, सोनू मौर्या, प्रमिला देवी, किरण अग्रवाल, बबिता कुमारी, मुखिया जी आदि सम्मिलित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post