वीडियो का अवलोकन कार्यक्रम की अन्य भव्य झलकियां
गोरखपुर।मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुमहा मेले में सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट एवं ओम फिटनेस योग संस्थान द्वारा जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेले में आए श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस को निशुल्क औषधीय पेय रस एवं आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गुरुवालिया से पधारे ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों द्वारा राजयोग का संदेश दिया गया, वहीं योगी धर्मेश्वर जी ने योग की महत्ता पर भी प्रकाश डाले। उपस्थित लोगों को योग, ध्यान एवं सकारात्मक जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
आयोजन में मेले में आए लोगों को आयुर्वेद का महत्व, जड़ी-बूटी, मसाले एवं औषधीय पौधों के गुण व उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर 2000 से अधिक लोगों को औषधीय पेय रस वितरित किया गया, जिसे लोगों ने उत्साहपूर्वक ग्रहण किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी रक्तवीर योद्धा अभिमन्यु तिवारी द्वारा किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनमानस को स्वस्थ, निरोग एवं जागरूक जीवनशैली की ओर प्रेरित करना रहा।
सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट एवं ओम फिटनेस योग संस्थान द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के जनसेवा एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने की बात कही गई।
